नई दिल्ली
सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक विडियो अपलोड करने से जहांगीरपुरी में मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में हैं। रविवार को समुदाय के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। भीड़ की अगुवाई कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस अफसरों से माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका भी जताई। दरअसल, 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस वाले दिन कुछ शरारती तत्वों ने समुदाय के लोगों को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और नारेबाजी की थी। विडियो फेसबुक और दूसरे सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया गया। उसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों को विडियो भेजे जा रहे हैं।
कुछ स्थानीय लोगों पर ही धार्मिक भावना को भड़काने का आरोप है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को वे सभी सबूत पेश किए हैं, जो फेसबुक और वॉट्सऐप पर लोगों की हत्या करने सहित उनमें डर पैदा करने की धमकी दी गई है। थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस अफसरों से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि सभी लोग मिलजुल कर रह सकें। तनावपूर्ण माहौल को भांपते हुए जहांगीरपुरी पुलिस ने फौरन इस मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सी-ब्लॉक जहांगीरपुरी में रहने वाले सैकड़ों लोग सुबह जहांगीरपुरी थाने पहुंचे। थाने पहुंचे लोग सी-ब्लॉक में रहने वाले कुछ लोगों पर उनकी धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा रहे थे। थाने पहुंचे लोग उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना फौरन सीनियर पुलिस अफसरों तक पहुंच गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नफरत भरा विडियो मिला, थाने पहुंचे लोग