नई दिल्ली
बच्चों को सायंस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एनडीएमसी ने 'सायंस, टेक्नॉलजी ऐंड मैथ्स फॉर नेशन बिल्डिंग' थीम पर तीन दिन का फेयर आयोजित किया। यह फेयर लोदी रोड के एनपी कोएड सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित हुआ। एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि एनडीएमसी ने अपने स्कूलों में परंपरागत शिक्षा को डिजिटल शिक्षा के रूप में ढाला है। अब एनडीएमसी ने अपने स्कूलों में ई-लर्निंग को 444 क्लासरूम में लागू कर दिया है। जिसका फायदा स्टूडेंट्स को मिल रहा है।
नरेश कुमार ने कहा कि सायंस फेयर स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए अच्छा मीडियम है जिससे वह सायंस से जुड़े अपनी क्रिएटिव चीजों को सामने ला सकते हैं। सायंस फेयर में 52 स्कूलों के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपने 155 मॉडल्स को पेश किया। फूड सिक्यॉरिटी ऐंड प्रोडक्शन, रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट जैसी थीम पर मॉडल्स को पेश किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: एनडीएमसी ने सायंस फेयर का आयोजन किया