Monday, December 19, 2016

खुले में शौच की तो बज जाएगी सीटी

नई दिल्ली
लुटियंस इलाके में खुले में पेशाब या शौच करने वालों को रोकने के लिए नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) ने एक योजना बनाई है। लोगों तक सफाई का संदेश देने के लिए एनडीएमसी ने नई दिल्ली एरिया में 28 मस्कट तैनात किए हैं। कोई भी खुले में पेशाब करता हुआ पाया गया तो ये मस्कट सीटी बाज कर उन्हें रोकेंगे। ये रेलवे स्टेशन, झुग्गी क्लस्टर और कई जगहों पर भी तैनात रहेंगे। ये मस्कट खुले में शौच या पेशाब करने वाले को रोकेंगे।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से 4 जनवरी 2017 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 का आयोजन होने जा रहा है। एनडीएमसी ने इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च किया है।

एनडीएमसी ने खुले में टॉयलेट करने से रोकने के लिए कई पब्लिक टॉयलेट यूनिट्स और दूसरी तरह के टॉयलेट्स बनाए हैं। मंत्रालय ने एनडीएमसी इलाके को 100 पर्सेंट खुले में टॉयलेट से मुक्त इलाका घोषित भी कर दिया है। हर सफाई सर्कल में दो मस्कट तैनात होंगे। कोई भी ऐसा करता हुआ पाया गया, तो ये सीटी बजा कर उन्हें रोकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: खुले में शौच की तो बज जाएगी सीटी