Thursday, December 1, 2016

एमएम कुट्टी ने चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभाला

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
सीनियर आईएएस अधिकारी एमएम कुट्टी ने गुरुवार को केवल कुमार शर्मा की जगह दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभाल लिया। केंद्र सरकार ने बीती 23 नवंबर को शर्मा का ट्रांसफर कर दिया था और उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन में सेक्रेटरी बनाया गया है।

1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एमएम कुट्ट गुरुवार को अपने नए पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली सचिवालय आए। कुट्टी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रहे हैं। उपराज्यपाल नजीब जंग ने 30 नवंबर को कुट्टी की तैनाती का आदेश जारी कर केके शर्मा को मुख्य सचिव पद से मुक्त किया था। वहीं केजरीवाल सरकार की ओर से अभी तक नए चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि 4 अगस्त को हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद से दिल्ली सरकार आईएएस और दॉनिक्स ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कुछ नहीं कहना है।

चीफ सेक्रेटरी के लिए पांच सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के नाम रेस में थे, लेकिन दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के समय प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे 1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एमएम कुट्टी को चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। कुट्टी को एमसीडी, शहरी विकास, फाइनैंस, होम डिपार्टमेंट का अच्छा-खासा अनुभव है। वह अब तक केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में अडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे। शीला दीक्षित सरकार में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई थी। आम आदमी पार्टी की 49 दिनों की सरकार के समय में भी वह दिल्ली प्रशासन में रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एमएम कुट्टी ने चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभाला