Sunday, December 25, 2016

दिल्ली की हवा में सुधार फिर भी 'खराब'

नई दिल्ली
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में रविवार को सुधार देखने को मिला और इसे गंभीर की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एनएक्यूआई) ने शहर की वायु को 373 की रीडिंग के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रखा है। शहर में वायु की गुणवत्ता कल 427 की रीडिंग के साथ ‘गंभीर’ थी।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि पीएम 2.5 का स्तर 255 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था। 2.5 माइक्रॉन से छोटे आकार वाले कण पीएम 2.5 के अंतर्गत आते हैं। इसके कल घटकर 210 पर पहुंचने का अनुमान है।

पीएम 2.5 और पीएम 10 के निर्धारित मानदंड क्रमश: 60 और 100 हैं। एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी ने 15 दिसंबर और 20 दिसंबर के बीच मौसम के सर्वश्रेष्ठ वायु की गुणवत्ता का अनुभव किया लेकिन 21 दिसंबर से प्रदूषक तत्व तेजी से बनने लगे। ऐसा मुख्य रुप से सिंधु गंगा के मैदानी क्षेत्रों से प्रदूषक से भरी हवा चलने और हवा की गति में अचानक आई गिरावट की वजह से हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली की हवा में सुधार फिर भी 'खराब'