Sunday, December 25, 2016

AAP को स्वराज अभियान की डिबेट की चनौती

नई दिल्ली
योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाले स्वराज इंडिया ने यह आरोप लगाया है कि आप ने चंदा देने वालों की जो सूची चुनाव आयोग और कर प्राधिकारों को जमा करायी है वह उसकी वेबसाइट पर दी गयी सूची से अलग है। उसने धन के स्रोतों पर आप को बहस करने के लिए चुनौती दी ।

इससे पहले आप ने कांग्रेस और बीजेपी को अपने आय के स्रोतों के लिए जंतर मंतर पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी थी। अन्ना हजारे ने 23 दिसंबर को आप की वेबसाइट पर दान देने वालों की सूची नहीं डालने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी। इस साल जून में अपनी वेबसाइट पर दान दाताओं की सूची हटाने वाली आप ने आरोप लगाया कि कर अधिकारियों द्वारा उसके दानदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अनुपम ने कहा, 'पार्टी ने चंदा देने वाले लोगों की दो सूची क्यों पेश की जिसमें एक कर अधिकारियों एवं चुनाव आयोग को दी गई और दूसरी उसकी वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई। दोनों सूची में समान क्यों नहीं है? पार्टी क्या छिपाना चाहती है?' उन्होंने आप पर पंजाब में करोड़ों रुपये नकदी एकत्र करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि धन को कहां जमा कराया गया?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP को स्वराज अभियान की डिबेट की चनौती