नई दिल्ली
कोहरे की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मौसम में अब तक दिल्ली से आने-जाने वाले 50 लाख से भी अधिक यात्रियों पर कोहरे का असर रहा है। साथ ही रेलवे को लगभग 50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। नॉर्दर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 1 दिसंबर से अब तक दिल्ली आने-जाने वाली करीब 1650 ट्रेनें देरी से चलीं। इनमें से कुछ ट्रेनें 20 घंटे से भी अधिक की देरी से आईं और गईं। इसके अलावा 130 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 425 ट्रेनों के टाइम को बदला गया।
नॉर्दर्न रेलवे की दिल्ली डिविजन को अब जाकर यात्रियों की समस्या का थोड़ा अहसास हुआ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर-16 पर एक होल्डिंग एरिया बनाया ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। इधर, यात्रियों का कहना है कि रेलवे की ओर से ट्रेन में देरी होने पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है। यात्रियों के परेशान होने की यह एक बड़ी वजह है। अगर समय रहते यात्रियों को यह पता लग जाए कि उनकी ट्रेन कितनी देरी से चलेगी तो उनकी परेशानी कम हो सकती है। ट्रेन के हिसाब से ही वे स्टेशन पहुंचेंगे।
रेलवे की इस कमी के चलते कितने ही यात्री ट्रेन की टाइमिंग के हिसाब से स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। स्टेशन जाने पर पता लगता है कि ट्रेन 10 घंटे या फिर इससे भी अधिक लेट है। ऐसे में रेलवे को अपना ऑनलाइन और टेलिफोन सर्विस 139 को और दुरूस्त करने की जरूरत है। रेल यात्रियों का यह भी कहना है कि रेलवे की ओर से हर साल कोहरे के असर से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम के दावे किए जाते हैं। सच्चाई इससे पूरी तरह अलग है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 50 लाख रेल यात्रियों पर कोहरे की मार