नोएडा
टीवी सीरियल 'लुटेरी दुल्हन' और फिल्म 'डॉली की डोली' की तर्ज पर शादी रचाकर अमीर कुंवारों को लूटने वाली दुल्हन को केरल पुलिस ने सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी से फेज थ्री पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती के साथ उसकी बहन और जीजा को भी गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती इस तरीके से 11 बार शादी करके दूल्हों को लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है।
दबिश देकर दबोचा
फेज थ्री पुलिस के अनुसार, आरोपी मेघा भार्गव (26) सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी में के जेड टावर के फ्लैट नंबर 1104 में अपनी बहन प्राची भार्गव और जीजा देवेंद्र शर्मा के साथ रह रही थी। ये लोग मूलरूप से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। केरल में लाखों रुपये की ठगी के मामले में वहां की पुलिस इन्हें तलाश कर रही थी। इनकी लोकेशन मिलने पर केरल पुलिस एक सप्ताह से नोएडा में डेरा डाले हुए थी। फेज थ्री पुलिस के सहयोग से दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि अपनी बहन और जीजा की मदद से दुल्हन बनकर मेघा 11 परिवारों को चूना लगा चुकी है। केरल, मुंबई, पुणे, राजस्थान आदि में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। करीब डेढ़ महीना पहले आरोपियों ने सोसायटी में किराये पर फ्लैट लिया था।
केरल में ही कीं 5 शादी
केरल पुलिस कोच्चि के एक मामले में इनकी तलाश कर रही थी। वहां के रहने वाले लॉरेन जोसटिस के साथ मेघा ने धोखे से शादी कर ली थी। शादी के एक हफ्ते के अंदर ही वह घर की तिजोरी से 15 लाख रुपये कैश और लाखों की जूलरी लेकर चंपत हो गई थी। लॉरेन ने वहां इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान केरल पुलिस को पता चला था कि आरोपी दुल्हन पहले भी 4 शादियां करके लूटपाट कर फरार हो गई थी। उसके बाद उसने 6 शादियां और की थी। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने पहले 3 शादियां की थी, लेकिन उसकी बनी नहीं और तलाक हो गया। इसके बाद चौथे से भी उसकी नहीं पटरी बैठी, तो उसे बिना तलाक दिए ही भाग निकली। अकेले केरल में ही उसने 5 शादियां की थीं।
बिचौलिया कराता था शादी
पकड़ी गई दुल्हन के लिए एक बिचौलिया दुल्हे खोजकर लाता था। ये लोग ऐसे घरों को टारगेट करते थे, जो बेहद अमीर हों और उनके लड़कों की शादी न हो पा रही हो। इसके अलावा ये लोग तलाकशुदा या दिव्यांग युवकों को भी टारगेट करते थे। दुल्हन की खूबसूरती देखकर लड़के वाले तुरंत शादी के लिए तैयार हो जाते थे।
पहले ही कर लेते थे रेकी
बिचौलिये की मदद से मेघा की जिस घर में शादी करवाई जाती थी, वहां उसकी बहन और जीजा लड़के के परिवार वालों से मुलाकात के बहाने रेकी करते थे। इसके बाद ये लोग जल्दी शादी करने का दबाव डालते थे। शादी के बाद मेघा ससुराल वालों का विश्वास जीतकर सारी जानकारी हासिल कर लेती थी। इसके बाद किसी दिन मौका देखकर ससुराल वालों को नींद की गोली देकर जूलरी और कैश लेकर चंपत हो जाती थी। केरल पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि केरल पुलिस ने ठगी के इस मामले में नोएडा पुलिस से मदद मांगी थी। फेज थ्री पुलिस की मदद से केरल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि युवती ने ठगी के लिए 11 शादियां की हैं। आरोपियों को केरल पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ ले गई है।
टीवी सीरियल 'लुटेरी दुल्हन' और फिल्म 'डॉली की डोली' की तर्ज पर शादी रचाकर अमीर कुंवारों को लूटने वाली दुल्हन को केरल पुलिस ने सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी से फेज थ्री पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती के साथ उसकी बहन और जीजा को भी गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती इस तरीके से 11 बार शादी करके दूल्हों को लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है।
दबिश देकर दबोचा
फेज थ्री पुलिस के अनुसार, आरोपी मेघा भार्गव (26) सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी में के जेड टावर के फ्लैट नंबर 1104 में अपनी बहन प्राची भार्गव और जीजा देवेंद्र शर्मा के साथ रह रही थी। ये लोग मूलरूप से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। केरल में लाखों रुपये की ठगी के मामले में वहां की पुलिस इन्हें तलाश कर रही थी। इनकी लोकेशन मिलने पर केरल पुलिस एक सप्ताह से नोएडा में डेरा डाले हुए थी। फेज थ्री पुलिस के सहयोग से दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि अपनी बहन और जीजा की मदद से दुल्हन बनकर मेघा 11 परिवारों को चूना लगा चुकी है। केरल, मुंबई, पुणे, राजस्थान आदि में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। करीब डेढ़ महीना पहले आरोपियों ने सोसायटी में किराये पर फ्लैट लिया था।
केरल में ही कीं 5 शादी
केरल पुलिस कोच्चि के एक मामले में इनकी तलाश कर रही थी। वहां के रहने वाले लॉरेन जोसटिस के साथ मेघा ने धोखे से शादी कर ली थी। शादी के एक हफ्ते के अंदर ही वह घर की तिजोरी से 15 लाख रुपये कैश और लाखों की जूलरी लेकर चंपत हो गई थी। लॉरेन ने वहां इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान केरल पुलिस को पता चला था कि आरोपी दुल्हन पहले भी 4 शादियां करके लूटपाट कर फरार हो गई थी। उसके बाद उसने 6 शादियां और की थी। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने पहले 3 शादियां की थी, लेकिन उसकी बनी नहीं और तलाक हो गया। इसके बाद चौथे से भी उसकी नहीं पटरी बैठी, तो उसे बिना तलाक दिए ही भाग निकली। अकेले केरल में ही उसने 5 शादियां की थीं।
बिचौलिया कराता था शादी
पकड़ी गई दुल्हन के लिए एक बिचौलिया दुल्हे खोजकर लाता था। ये लोग ऐसे घरों को टारगेट करते थे, जो बेहद अमीर हों और उनके लड़कों की शादी न हो पा रही हो। इसके अलावा ये लोग तलाकशुदा या दिव्यांग युवकों को भी टारगेट करते थे। दुल्हन की खूबसूरती देखकर लड़के वाले तुरंत शादी के लिए तैयार हो जाते थे।
पहले ही कर लेते थे रेकी
बिचौलिये की मदद से मेघा की जिस घर में शादी करवाई जाती थी, वहां उसकी बहन और जीजा लड़के के परिवार वालों से मुलाकात के बहाने रेकी करते थे। इसके बाद ये लोग जल्दी शादी करने का दबाव डालते थे। शादी के बाद मेघा ससुराल वालों का विश्वास जीतकर सारी जानकारी हासिल कर लेती थी। इसके बाद किसी दिन मौका देखकर ससुराल वालों को नींद की गोली देकर जूलरी और कैश लेकर चंपत हो जाती थी। केरल पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि केरल पुलिस ने ठगी के इस मामले में नोएडा पुलिस से मदद मांगी थी। फेज थ्री पुलिस की मदद से केरल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि युवती ने ठगी के लिए 11 शादियां की हैं। आरोपियों को केरल पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ ले गई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 11 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन अरेस्ट