Thursday, November 3, 2016

'दिल्ली में आसानी से उपलब्ध होता है तेजाब'

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पूरी दिल्ली में की गई जांच के बाद गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद राजधानी में तेजाब की बिक्री जारी है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के कई स्थानों पर सस्ते दामों में तेजाब की बिक्री पर चिंता जताते हुए कहा, 'अपने एक जांच के दौरान राजधानी दिल्ली के सभी 11 जिलों से दिल्ली महिला आयोग तेजाब खरीद पाने में सक्षम रहा।'

महिला आयोग ने 'एसिड वॉच ऐंड रिहेबिलिटेशन' नाम का एक कार्यक्रम जारी किया था और इसके तहत जांच की। डीसीडब्ल्यू की छह सदस्यीय टीम ने पूरी राजधानी में दुकानों से ऐसिड खरीदने की कोशिश की। स्वाति ने कहा, 'दो दिन के दौरे पर निकली आयोग की छह सदस्यीय टीम ने करीब 30 दुकानों से तेजाब खरीदने की कोशिश की और करीब 23 दुकानों से खरीद पाने में सक्षम रहे, जिनमें से एक ने पहचान पत्र की मांग की।'

राजधानी के इलाकों में इतनी आसानी से तेजाब की बिक्री पर स्वाति ने हैरानी जताई। विशेषकर, खारी बावली बाजार से। स्वाति ने कहा कि वह महिला आयोग की टीम की जांच रिपोर्ट को लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग को भेजेंगी और ऐसिड बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध की मांग भी करेंगी। इसके साथ ही आयोग की अध्यक्ष ने तेजाब बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'दिल्ली में आसानी से उपलब्ध होता है तेजाब'