नई दिल्ली
पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली के सबसे कुख्यात डॉन माने जाने जा रहे नीरज बवाना के मामा रामबीर शौकीन की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपये देने का ऐलान किया था।
रविवार शाम को रामबीर शौकीन को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया। उसकी तलाश स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत दिल्ली पुलिस की कई टीमें कर रही थीं। स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि रामबीर शौकीन अपने रिश्तेदार के घर में हरियाणा में छिपा हुआ है। उसके बाद रविवार को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।
नवंबर 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में रामबीर शौकीन मुंडका सीट से निर्दलीय विधायक चुना गया था। पुलिस को खबर मिली कि उसके चुनाव में उसके भांजे नीरज बवाना ने मोटी रकम खर्च की थी। यह भी पता चला कि रामबीर नीरज बवाना के वसूली रैकेट में बड़े पैमाने पर सक्रिय था। फरवरी 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले नीरज बवाना गिरोह के 9 गैंगस्टर रामबीर शौकीन की पत्नी कांग्रेस की उम्मीदवार रीटा शौकीन के लिए प्रचार करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए थे।
अगस्त 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में नीरज बवाना गिरोह ने देहरादून पुलिस के जवानों से 2 AK 47 राइफल और एक SLR लूटकर कुख्यात गैंगस्टर अमित भूरा को रिहा कराया था। उस केस की तहकीकात में जानकारी मिली कि पुलिस से लूटी गई राइफल रामबीर शौकीन को दी गई थीं। राइफल बवाना में प्लॉट से जमीन खोदकर निकाली गई थी।
इसके बाद पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि नीरज बवाना गिरोह को मिलने वाली रंगदारी की रकम भी रामबीर शौकीन को मिल रही थी। स्पेशल सेल ने कई बार रामबीर शौकीन को समन भेजा, लेकिन वह जांच में शामिल होने के बजाय फरार हो गया। स्पेशल सेल ने नीरज बवाना और उसके गिरोह पर मकोका केस दर्ज किया। शौकीन पर भी मकोका केस दर्ज हुआ। उसके बाद रामबीर को भगोड़ा घोषित कर उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार