नई दिल्ली
पार्क में बैठे पति-पत्नी पर गलत हरकत करने का आरोप लगाकर एक शख्स ने उनसे 9 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खाकी पैंट पहनी हुई थी और वह खुद को पुलिस वाला बता रहा था। पति ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है। द्वारका (दक्षिणी दिल्ली) पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, यह विवाहित जोड़ा पालम के नसीरपुर स्थित बी-ब्लॉक में रहता है। पति पेशे से ड्राइवर है। शनिवार करीब साढ़े चार बजे वह अपनी पत्नी के साथ सरस्वती स्कूल के पास बने पार्क में आया। वहां बैठकर दोनों बातें कर रहे थे। दिन ढलने के बाद करीब साढ़े छह बजे उस जगह पर अंधेरा हो गया।
इसी दौरान, एक शख्स खाकी पैंट और नीली शर्ट पहने वहां आ धमका। कपल को उसके आने का पता नहीं चला। उसने मोबाइल निकाला और विडियो बनाने का ड्रामा करते हुए उनपर आपत्तिजनत हरकतें करने का आरोप लगाने लगा। जोड़े ने कहा कि वे पति-पत्नी हैं। फिर भी आरोपी मानने का तैयार नहीं हुआ। केस में फंसाने की धमकी देकर उसने इस जोड़े से 9 हजार रुपये ऐंठे और फरार हो गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पार्क में बैठे पति-पत्नी से 9 हजार ऐंठे