पणजी
आम आदमी पार्टी ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाया कि वह वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर ‘झूठ’ बोल रहे हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने यहां आरोप लगाया, ‘वह वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रहे हैं और गलत दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार ओआरओपी पर पहले ही अपना वादा पूरा कर चुकी है ।’
पर्रिकर के कल के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘साथ ही पर्रिकर यह भी कहते हैं कि केंद्र को ओआरओपी संबंधी मुश्किलें सुलझाने के लिए दो महीने की जरुरत है, इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार अब भी झूठ बोल रही है ।’
‘आप’ नेता ने कहा, ‘यदि ओआरओपी मुद्दे पर सैनिक इस सरकार से खुश हैं तो वे दिल्ली में धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ? राम कृष्ण ग्रेवाल को खुदकुशी क्यों करनी पडी ?’ एक नवंबर को 70 साल के पूर्व सैनिक ग्रेवाल ने दिल्ली के जवाहर भवन, जिसमें विदेश मंत्रालय का मुख्यालय है, के पीछे के लॉन में कथित तौर पर जहर खा लिया था। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया।
आम आदमी पार्टी ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाया कि वह वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर ‘झूठ’ बोल रहे हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने यहां आरोप लगाया, ‘वह वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर लगातार झूठ बोल रहे हैं और गलत दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार ओआरओपी पर पहले ही अपना वादा पूरा कर चुकी है ।’
पर्रिकर के कल के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘साथ ही पर्रिकर यह भी कहते हैं कि केंद्र को ओआरओपी संबंधी मुश्किलें सुलझाने के लिए दो महीने की जरुरत है, इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार अब भी झूठ बोल रही है ।’
‘आप’ नेता ने कहा, ‘यदि ओआरओपी मुद्दे पर सैनिक इस सरकार से खुश हैं तो वे दिल्ली में धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ? राम कृष्ण ग्रेवाल को खुदकुशी क्यों करनी पडी ?’ एक नवंबर को 70 साल के पूर्व सैनिक ग्रेवाल ने दिल्ली के जवाहर भवन, जिसमें विदेश मंत्रालय का मुख्यालय है, के पीछे के लॉन में कथित तौर पर जहर खा लिया था। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'ओआरओपी मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं पर्रिकर'