Sunday, November 6, 2016

'छात्र के बारे में यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांगेंगे'

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय के लापता छात्र के बारे में वह गृह मंत्रालय और जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगेंगे।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली पुलिस ने ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

केजरीवाल ने कहा, ‘नजीब के साथ झडप में जो लोग शामिल थे, उनसे पुलिस ने कल पूछताछ की, छात्र के लापता होने के 22 दिन बाद। वह भी सिर्फ एक औपचारिकता थी। हमने राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराया है। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वह दिल्ली पुलिस और जेएनयू से इस संबंध में रिपोर्ट मांगेंगे।’

उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘जेएनयू के लापता छात्र नजीब के लापता होने के मामले में उनके हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात की। उन्होंने सभी समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि वह दिल्ली गृह मंत्रालय और जेएनयू से रिपोर्ट मांगेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'छात्र के बारे में यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांगेंगे'