Friday, November 25, 2016

ट्रेड फेयर: वीकेंड पर जल्दी बंद हो सकते गेट

नई दिल्ली
भले ही आम लोग नोटबंदी से परेशान हैं, लेकिन इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में आखिरी वीकेंड पर मोटे डिस्काउंट के चलते भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके चलते ट्रेड फेयर के एंट्री गेट जल्दी बंद हो सकते हैं।

इस साल नोटबंदी के चलते ट्रेड फेयर में अभी तक पिछले साल की तरह भीड़ नहीं उमड़ी, लेकिन मेला प्रबंधकों का मानना है कि मेले में शामिल देसी-विदेशी व्यापारी सामान वापस ढोकर ले जाने के बजाए हर साल आखिर दो दिनों में मोटे डिस्काउंट पर माल निकालना चाहते हैं, जिससे पब्लिक भी वाकिफ है, इसलिए दोपहर तक डेढ़ लाख लोग ट्रेड फेयर पहुंच सकते हैं।

आईटीपीओ के जीएम जे. गुण सकरन ने कहा कि मेला रविवार को खत्म हो रहा है, इसलिए वीकेंड पर दर्शकों की संख्या डेढ़ लाख पहुंचते ही एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। पिछले साल आखिरी दिनों में दोपहर 12 बजे ही गेट बंद करने पड़े थे, इस बार उम्मीद है कि दोपहर 1-2 बजे तक डेढ़ लाख लोग मेले में एंट्री कर जाएंगे। जहां तक कैश की कमी का सवाल है तो मेले में डेबिट कार्ड से खरीददारी, मोबाइल वॉलेट, एटीएम आदि विकल्प मौजूद हैं, जिससे व्यापार में बाधा नहीं आएगी ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रेड फेयर: वीकेंड पर जल्दी बंद हो सकते गेट