Thursday, November 24, 2016

3 फीट जमीन में धंस गया ट्रक, देखिए

नई दिल्ली

नेहरू प्लेस के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। ​आउटर रिंग रोड पर यह ट्रक जमीन के काफी अंदर तक धंस गया। कुछ महीनों पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क पर गड्ढों को टेंपररी तौर पर मलबे से भर दिया गया था। रोड के टूटे हुए हिस्सों को डामर से पक्के तौर पर भरने के लिए अब तक आॅर्डर जारी नहीं हुआ है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब एयरपोर्ट की तरफ से आ रहा ट्रक नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीच बनी रोड पर स्लिप हो गया। ट्रक में सामान लदा था और इसके वजन की वजह से यह जमीन में तीन फीट तक धंस गया। अगर ट्रक धंसा नहीं होता तो इस हादसे की चपेट में आकर रोड पर कई अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते थे।

हालांकि, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए दाहिने हाथ पर लगे डिवाइडर से इसको टकराया और किसी बड़े हादसे की आशंका को टाल दिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को मशीनों के जरिए गड्ढे से निकलवाकर यातायात को सामान्य कराया।

लाला लाजपत राय मार्ग को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने वाली इस रोड के नीचे बहने वाले नाले की दीवार 15 जुलाई को भारी बारिश के चलते नुकसान पहुंचा था। उसके बाद इसे कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं किया गया। निर्माण के नाम पर खानापूर्ति होती रही और तीन दिनों तक इसपर एक बार काम हुआ और इसमें भी महज मलबे से इसे भीर दिया गया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो उन्होंने संबंधित विभाग को कई बार इन खतरनाक डेथ स्पॉट्स के बारे में आगाह किया है।

वही इस पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सारा ठीकरा उनपर ​फोड़ दिया जिनपर जमीन खोदकर नीचे से केबल चुराने का आरोप है। एक सीनियर अधिकारी की मानें तो टूटी हुई रोड के निर्माण के लिए डामर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। हम इसें जल्द पूरा कर लेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 फीट जमीन में धंस गया ट्रक, देखिए