Friday, October 7, 2016

HC का निर्देश, NDMC बनाएगी नो वेंडर जोन

परीक्षित निर्भय, नई दिल्ली

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी एनडीएमसी जल्द नो वेंडर जोन बनाएगी। सरोजनी नगर मार्केट और राजीव चौक इलाका, एनडीएमसी का पहला टारगेट रहेगा। दिल्ली हाई कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि एनडीएमसी एक साल पहले दो-तीन जगह को नो वेंडर जोन घोषित कर चुकी है लेकिन अब जरूरी है कि इसका दायरा बढ़ाया जाए। इसीलिए एनडीएमसी एरिया में मुख्य मार्केट में इसे लागू किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो नो वेंडर जोन के चलते एक बार फिर एनडीएमसी स्ट्रीट वेंडर्स के भारी विरोध का सामना कर सकती है। कुछ ही समय पहले आकस्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भी एनडीएमसी के दुकानदारों और वेंडर्स ने काफी नाराजगी जतायी थी।

एमसीडी भी करेगी घोषणा
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीडी भी जल्द ही नो वेंडर जोन घोषित करेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि अक्सर वेंडर्स को हटाते वक्त परिषद की टीम को भारी रोष का सामना करना पड़ता है। हालात बहुत ही गंभीर होते हैं, कई बार नौबत झगड़े तक आ जाती है। ऐसे में नो वेंडर जोन घोषित होने के बाद सबसे ज्यादा राहत परिषद के उन कर्मचारियों को मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि एनडीएमसी को अभी नो वेंडर जोन घोषित करने में एक महीने का वक्त लग सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: HC का निर्देश, NDMC बनाएगी नो वेंडर जोन