Saturday, October 8, 2016

सरकारी जमीन पर बन सकेंगे मोहल्ला क्लीनिक : केजरीवाल

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 दिसंबर तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का टारगेट फिक्स किया गया था, लेकिन पिछले दो-तीन महीने से चल रही उठापटक और हेल्थ सेक्रटरी के बदले जाने के चलते इसके प्रोसेस पर असर पड़ा है।

केजरीवाल ने कहा,'एक एमसीडी के तो यहां तक कहा है कि क्लीनिक को तोड़ देंगे। लेकिन दो दिन पहले एलजी से हुई मीटिंग में सैद्धांतिक तौर पर यह तय हो गया है कि सरकारी जमीन का इस्तेमाल मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए हो सकेगा।

सीएम ने कहा कि एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने में दो-तीन महीने की देरी हो सकती है। 100 पॉलीक्लीनिक भी बनाए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी जमीन पर बन सकेंगे मोहल्ला क्लीनिक : केजरीवाल