Saturday, October 8, 2016

​घोटाले सामने आए तो भंग किया बोर्ड : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली
उपराज्यपाल ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया। बोर्ड को सील भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर कहा कि वक्फ बोर्ड को सील करने का कोई आदेश नहीं था लेकिन फिर भी ऐसा किया गया और यह बात समझ से परे हैं।

उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला खान के वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद जमीनों के बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया गया। कांग्रेस-बीजेपी के समय में वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। जमीनों पर कब्जे कर होटल, मॉल बनाए गए थे। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कब्जे छुड़ाए गए और गरीबों की भलाई के लिए कई अहम कदम उठाए गए। अब बोर्ड को भंग कर दिया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के समय दिल्ली वक्फ बोर्ड की आमदनी केवल 26 लाख रुपये सालाना थी, जो अब बढ़कर एक करोड़ रुपये हो गई थी। इसके अलावा 1200 महिलाओं को पेंशन देने की शुरुआत की गई। 100 बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई। पांच स्कूलों को बनाने का काम शुरू किया गया लेकिन अचानक से वक्फ बोर्ड को भंग करने का फैसला कर दिया गया और साफ नजर आ रहा है कि घोटालों को सामने लाने के चलते ही यह सब किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ​घोटाले सामने आए तो भंग किया बोर्ड : अरविंद केजरीवाल