Thursday, October 6, 2016

डेंगू, चिकुनगुनिया पर फिर हुई 'बड़ी' बैठक

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के एक नए दिशानिर्देश के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को दिल्ली में डेंगू, चिकुनगुनिया से लड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ एक बैठक की।

उपराज्यपाल के कार्यालय ने कहा कि विषाणु जनित रोगों से निपटने के लिए गुरुवार की बैठक में विस्तृत योजना पर चर्चा हुई जिसे 17 अक्तूबर को अगली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत में जमा किया जाएगा।

इससे पहले गुरुवार को ही शीर्ष अदालत ने जंग और दिल्ली सरकार की बुधवार को हुई बैठक के परिणामों पर निराशा प्रकट की थी और उनसे गुरुवार शाम एक और बैठक कर कड़े कदम उठाने को कहा था। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं है और लोगों को परेशानी में रहने के लिए छोड़ दिया गया है।

अदालत के आदेश के मुताबिक जंग की अध्यक्षता में शाम साढ़े पांच बजे LG सचिवालय में बैठक हुई जहां मामले में न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस बीमारी से निपटने के तरीकों पर अपनी राय व्यक्त की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेंगू, चिकुनगुनिया पर फिर हुई 'बड़ी' बैठक