नई दिल्ली
श्री बालाजी रामलीला कमिटी (कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड): मंच के पीछे महिला और जेंट्स का अलग अलग रूम बना हुआ था। जेंट्स के रूम में जैसे ही प्रवेश किया तो वहां बड़ी-बड़ी मूंछों वाला रावण अपनी मेकअप के आखिरी दौर से गुजर रहे थे। मेकअप मैन गौतम बड़ी तल्लीनता से मेकअप करने में लगे हुए थे। गेट पर कुछ लड़कियां और बच्चे अंदर मेकअप रूम में झांक कर देख रहे थे। सेल्फी लेना चाहते थे। रावण का किरदार कर रहे प्रदीप भगोत्रा ने बताया कि वह एक दिन में कम से कम 100 सेल्फी देते हैं।
मेकअप खत्म होते ही हुंकार भरते हुए रावण उठा और मदमस्त हाथी की तरह बाहर बच्चों के पास पहुंचा। बच्चों की तो मानो कोई मुराद पूरी हो गई। तरह-तरह के एंग्री एक्सप्रेशन के साथ रावण ने खुब सेल्फियां खिंचवाई। लेडी रूम में एक तरफ सीता का मेकअप पूरा हो चुका था और वह अपने डॉयलॉग रटने में लगी हुई थीं। उनके साथ उनकी सखियों का रोल करने वाली कई बच्चियां अपनी तैयारियों में लगी हुई थी। मंच को हैंडल करने के लिए प्रधान भगवत रुस्तगी खुद ही बैक स्टेज पर चुस्ती के साथ तैनात थे।
लव-कुश रामलीला: टेलीविजन और फिल्म जगह के दर्जनों कलाकारों के साथ शुरु हुई लालकिला की लवकुश रामलीला में मेकअप रूम में काफी सख्ती थी। लंबे चौड़े दो बॉडीगार्ड दरवाजे पर शुंभ-निशुंभ की तरह पहरा दे रहे थे। अंदर जाने के लिए आयोजकों का सहारा लेना पड़ा। अंदर जाते ही बगल में टेबल पर दर्जनों मुकुट रखे हुए थे। रावण का मुकुट सबसे बड़ा नजर आ रहा था। सामने दीवार पर तीर-तरकश और गदा लटकी हुई थीं।
सामने नजर पड़ी तो राम चंद्र के गेटअप में एक्टर गगन मलिक धनुष अपने कंघे पर सेट कर रहे थे। 6 फुट से ज्यादा की हाइट और जबर्दस्त मेकअप-गेटअप में वह अपने रोल में खूब जंच रहे थे। उन्होंने मंद सी मुस्कान भरी और हमारा स्वागत किया। एक तरफ भरत सोफे पर बैठे थे और अपने डॉयलॉग की कॉपी को पढ़ने में पूरी तरह से तल्लीन थे। लेडीज रूम में रानी कैकेई का रोल कर रही सुधा चंद्रन सोफे पर बैठे मन्थरा कल्पना कुमारी से चिट चैट करने में पूरी तरह से व्यस्त थी।
मेकअपमैन तेजी से बाकी लोगों का मेकअप करने में लगा हुआ था तो दो बॉडीगार्ड वहां पर खड़े सभी की निगरानी कर रहे थे। रावण का रोल निभा रहे गजेन्द्र चौहान मेकअप रूम में नजर नहीं आए और सीता बनी गुरलीन चोपड़ा स्टेज पर परफार्म कर रही थीं। सीता जैसे ही आईं उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कुछ लोग रिक्वेस्ट कर रहे थे।
नव श्री धार्मिक लीला कमिटी (लालकिला): वहीं बगल में ही नव श्री धार्मिक लीला कमिटी की रामलीला में जब हम मंच के पीछे पहुंचे तो वहां पर माहौल काफी खुला-खुला नजर आया। सिफारिशी लोग अंदर कलाकारों से मिलने आए हुए थे और वहां के कलाकारों से मिलकर बहुत खुश हो रहे थे। राम की बरात की तैयारी हो रही थी और सीता के रोल में चांदनी अपने पूरे गेटअप में तैयार थीं। सीता में तीन चार लोगों के साथ फोटो खिंचवाई और इस दौरान तीन बार उन्होंने अपना मुकुट सेट किया। मुकुट काफी ऊंचा था।
दूसरी तरफ कौशल्या के रोल में सपना अपने बालों को सेट कर रही थीं तो परशुराम का रोल कर रहे रोहित सैनी कंधे की वेशभूषा को सेट करने में लगे हुए थे। कलाकारों एक दूसरे से हंसी मजाक में बात भी कर रहे थे। बाहर राम बरात निकलने को तैयार थी। रावण का रोल निभा रहे अरविंद शर्मा बाहर निकलकर लोगों के साथ शांत स्वभाव में फोटो खिंचवा रहे थे।
श्री रामलीला कमिटी इंन्द्रप्रस्थ (आईपी एक्सटेंशन): यहां पर दो अलग अलग मेकअप रूम हैं एक जेट्स और एक लेडीज के लिए। गर्मी होने के कारण दोनों में ही पंखे लगे हुए हैं। डॉयरेक्टर सुमन गुप्ता अपने दो असिस्टेंट के साथ एक-एक करैक्टर को आगे के रोल के बारे में समझा रहे थे तो दूसरी तरफ सखियों का रोल निभा रही दो लड़कियां मेकअप करा रही थीं।
सामने मेज पर गदा, मुकुट और रावण के दस सर रखे हुए थे। कमिटी के प्रधान सुरेश विन्दल परशुराम के फरसे को प्रभावी बनाने में लगे हुए थे। मंच पर पहुंचने के लिए तैयार लक्ष्मण अपने डॉयलॉग याद कर रहे थे और रावण चुपचाप साइड में बैठे हुए थे।
श्री बालाजी रामलीला कमिटी (कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड): मंच के पीछे महिला और जेंट्स का अलग अलग रूम बना हुआ था। जेंट्स के रूम में जैसे ही प्रवेश किया तो वहां बड़ी-बड़ी मूंछों वाला रावण अपनी मेकअप के आखिरी दौर से गुजर रहे थे। मेकअप मैन गौतम बड़ी तल्लीनता से मेकअप करने में लगे हुए थे। गेट पर कुछ लड़कियां और बच्चे अंदर मेकअप रूम में झांक कर देख रहे थे। सेल्फी लेना चाहते थे। रावण का किरदार कर रहे प्रदीप भगोत्रा ने बताया कि वह एक दिन में कम से कम 100 सेल्फी देते हैं।
मेकअप खत्म होते ही हुंकार भरते हुए रावण उठा और मदमस्त हाथी की तरह बाहर बच्चों के पास पहुंचा। बच्चों की तो मानो कोई मुराद पूरी हो गई। तरह-तरह के एंग्री एक्सप्रेशन के साथ रावण ने खुब सेल्फियां खिंचवाई। लेडी रूम में एक तरफ सीता का मेकअप पूरा हो चुका था और वह अपने डॉयलॉग रटने में लगी हुई थीं। उनके साथ उनकी सखियों का रोल करने वाली कई बच्चियां अपनी तैयारियों में लगी हुई थी। मंच को हैंडल करने के लिए प्रधान भगवत रुस्तगी खुद ही बैक स्टेज पर चुस्ती के साथ तैनात थे।
लव-कुश रामलीला: टेलीविजन और फिल्म जगह के दर्जनों कलाकारों के साथ शुरु हुई लालकिला की लवकुश रामलीला में मेकअप रूम में काफी सख्ती थी। लंबे चौड़े दो बॉडीगार्ड दरवाजे पर शुंभ-निशुंभ की तरह पहरा दे रहे थे। अंदर जाने के लिए आयोजकों का सहारा लेना पड़ा। अंदर जाते ही बगल में टेबल पर दर्जनों मुकुट रखे हुए थे। रावण का मुकुट सबसे बड़ा नजर आ रहा था। सामने दीवार पर तीर-तरकश और गदा लटकी हुई थीं।
सामने नजर पड़ी तो राम चंद्र के गेटअप में एक्टर गगन मलिक धनुष अपने कंघे पर सेट कर रहे थे। 6 फुट से ज्यादा की हाइट और जबर्दस्त मेकअप-गेटअप में वह अपने रोल में खूब जंच रहे थे। उन्होंने मंद सी मुस्कान भरी और हमारा स्वागत किया। एक तरफ भरत सोफे पर बैठे थे और अपने डॉयलॉग की कॉपी को पढ़ने में पूरी तरह से तल्लीन थे। लेडीज रूम में रानी कैकेई का रोल कर रही सुधा चंद्रन सोफे पर बैठे मन्थरा कल्पना कुमारी से चिट चैट करने में पूरी तरह से व्यस्त थी।
मेकअपमैन तेजी से बाकी लोगों का मेकअप करने में लगा हुआ था तो दो बॉडीगार्ड वहां पर खड़े सभी की निगरानी कर रहे थे। रावण का रोल निभा रहे गजेन्द्र चौहान मेकअप रूम में नजर नहीं आए और सीता बनी गुरलीन चोपड़ा स्टेज पर परफार्म कर रही थीं। सीता जैसे ही आईं उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कुछ लोग रिक्वेस्ट कर रहे थे।
नव श्री धार्मिक लीला कमिटी (लालकिला): वहीं बगल में ही नव श्री धार्मिक लीला कमिटी की रामलीला में जब हम मंच के पीछे पहुंचे तो वहां पर माहौल काफी खुला-खुला नजर आया। सिफारिशी लोग अंदर कलाकारों से मिलने आए हुए थे और वहां के कलाकारों से मिलकर बहुत खुश हो रहे थे। राम की बरात की तैयारी हो रही थी और सीता के रोल में चांदनी अपने पूरे गेटअप में तैयार थीं। सीता में तीन चार लोगों के साथ फोटो खिंचवाई और इस दौरान तीन बार उन्होंने अपना मुकुट सेट किया। मुकुट काफी ऊंचा था।
दूसरी तरफ कौशल्या के रोल में सपना अपने बालों को सेट कर रही थीं तो परशुराम का रोल कर रहे रोहित सैनी कंधे की वेशभूषा को सेट करने में लगे हुए थे। कलाकारों एक दूसरे से हंसी मजाक में बात भी कर रहे थे। बाहर राम बरात निकलने को तैयार थी। रावण का रोल निभा रहे अरविंद शर्मा बाहर निकलकर लोगों के साथ शांत स्वभाव में फोटो खिंचवा रहे थे।
श्री रामलीला कमिटी इंन्द्रप्रस्थ (आईपी एक्सटेंशन): यहां पर दो अलग अलग मेकअप रूम हैं एक जेट्स और एक लेडीज के लिए। गर्मी होने के कारण दोनों में ही पंखे लगे हुए हैं। डॉयरेक्टर सुमन गुप्ता अपने दो असिस्टेंट के साथ एक-एक करैक्टर को आगे के रोल के बारे में समझा रहे थे तो दूसरी तरफ सखियों का रोल निभा रही दो लड़कियां मेकअप करा रही थीं।
सामने मेज पर गदा, मुकुट और रावण के दस सर रखे हुए थे। कमिटी के प्रधान सुरेश विन्दल परशुराम के फरसे को प्रभावी बनाने में लगे हुए थे। मंच पर पहुंचने के लिए तैयार लक्ष्मण अपने डॉयलॉग याद कर रहे थे और रावण चुपचाप साइड में बैठे हुए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मंच के पीछे: रावण-सीता की खूब डिमांड