Friday, October 7, 2016

सेव के ट्रक से दिल्ली में घुस सकते हैं आतंकी

राजकिशोर, नई दिल्ली
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली को दहलाने की साजिश में लगा हुआ है। जैश के 2 आतंकी सूइसाइड अटैक की योजना के तहत दिल्ली में घुसने की फिराक में हैं। खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों, दुकानदारों और यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन, बस और मेट्रो परल अपनी नजर बनाएं रखें। कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।

सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी एक कमर्शल गाड़ी की मदद से दिल्ली में घुस सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकी दिल्ली के किसी होलसेल मार्केट को जा रहे सेव लदे ट्रक पर सवार होकर आ सकते हैं। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के पुलिस चीफ को भी पश्चिमी भारत से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखने को कहा गया है।

दिल्ली के सभी टोल प्लाजा पर जांच सख्त कर दी गई है। मंदिरों की भी सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस को भी कुछ दिनों के लिए ऐसी गाड़ियों को शहर से बाहर रोकने को कहा गया है जिनकी मंजिल तय नहीं है।

इसी दौरान पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले बाजार जैसे चांदनी चौक, पहाड़गंज में स्पेशल पट्रोलिंग शुरू कर दी है। इस पट्रोलिंग में स्थानीय लोगों, पुलिस सबको शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस स्टेशनों को ताकीद की गई है। गुरुवार और शुक्रवार को खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की बैठक हुई है। एलजी ने भी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है।

अंग्रेजी में पढ़ें: 2 terrorists on loose, Delhi put on high alert

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सेव के ट्रक से दिल्ली में घुस सकते हैं आतंकी