Tuesday, October 4, 2016

40 साल में इतना बढ़ा दिल्ली का तापमान

नेहा मदान, पुणे
पिछले 40 सालों में दिल्ली समेत देश के दस बड़े शहरों के औसत तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी (IITM) और स्विटजरलैड के जेनेवा स्थित वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइज़ेशन की हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है। राजधानी दिल्ली देश के मेट्रो शहरों समेत उन दस बड़े शहरों में शामिल है जहां पिछले चार दशक में अन्य शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा औसत तापमान बढ़ा है।
रिसर्च के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नै और पुणे में 1971-2013 के बीच तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। रिसर्च के अनुसार जयपुर में सबसे ज़्यादा (0.38 डिग्री) इसके बाद बेंगलुरू (0.23 डिग्री), नागपुर (0.21 डिग्री) में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि दिल्ली 1901-1970 तक उन चार शहरों में शामिल था जहां तापमान में कमी देखी गई थी लेकिन इसके बाद स्थिति उलट हो गई है और यहां तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

IITM के लिए इस रिसर्च को हेड करने वाले डॉ डी आर खोटवाले के अनुसार बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ठीक इसी तरह अहमदाबाद, जयपुर और हैदाराबाद में हो रहा है। रिसर्च में कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी सामने आए हैं। श्रीनगर, शिमला, दार्जीलिंग और कोडइकनाल जैसे हिल स्टेशनों पर भी पिछले 40 सालों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हिल स्टेशनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हर दशक में करीब 0.4 डिग्री से लेकर 0.22 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिसर्च में 1901 से 36 शहरों के सीजनल और वार्षिक आधार पर अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान का डेटा लेकर अध्ययन किया गया है। खोटवाले ने कहा कि कई शहरों के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, नागपुर, बेंगुलरू और चेन्नै जैसे शहरों में 1971 के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान 6 बड़े शहरों जयपुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरू, हैदाराबाद, और चेन्नै में अधिकतम तामपान में में भी बढ़ोतरी देखी गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 40 साल में इतना बढ़ा दिल्ली का तापमान