Sunday, September 4, 2016

JNUSU चुनाव: छात्र की उम्मीदवारी रद्द

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के लिए रविवार को यूनिवर्सिटी के एक छात्र की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। पता चला है कि उस छात्र ने नामांकन दाखिल करते वक्त गलत जानकारी दी थी। JNUSU चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त की गई इशिता माना ने कहा, 'काउंसलर पद के लिए स्कूल ऑफ कंप्यूटर ऐंड सिस्टम साइंसेज के स्टूडेंट विनय पाठक की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। उन्होंने अपनी जन्म तिथि के बारे में चुनाव समिति को गलत सूचना दी थी।'

JNUSU के चुनाव के लिए मतदान नौ सितंबर को होगा। मतों की गणना नौ सितंबर की रात से ही शुरु हो जाएगी। नियमित चुनाव प्रचार के अलावा JNU में उम्मीदवारों को अपने अजेंडा के बारे में भाषण देना होता है। इसके बाद प्रेजिडेंशल डिबेट में सवाल-जवाब का दौर होता है। इस बार यह सात सितंबर को आयोजित होगा।

यह वाद-विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में होने वाली बहस की तरह होता है। जिसमें हर उम्मीदवार अपने वादों और इरादों के बारे में बताता है। इसके अलावा हर एक उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार से सवाल-जवाब करता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: JNUSU चुनाव: छात्र की उम्मीदवारी रद्द