नई दिल्ली
सेक्स सीडी स्कैंडल में फंसे दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार की पत्नी ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि उनके पति को गलत तरीके से फंसाया गया है। संदीप की पत्नी रितु कुमार ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं और बहुत जल्द सारा सच सामने आ जाएगा। उधर, रविवार को पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने संदीप को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
रविवार को रिपोर्टरों से बात करते हुए रितु ने कहा कि उनके पति के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। रितु ने कहा, 'चाहे जो भी होगा आखिरी समय तक मैं उनके साथ रहूंगी। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।' उन्होंने आम आदमी पार्टी के फैसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि संदीप कुमार का आपत्तिजनक विडियो सामने आने के बाद एक महिला ने शनिवार को रेप और कुछ अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला सामने आने के बाद आप ने उन्हें मंत्री पद से हटाते हुए पार्टी से भी निकाल दिया गया था।
महिला ने आरोप लगाया था कि संदीप कुमार ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया था। उसने कहा कि इस सेक्स में उसकी सहमति नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी। संदीप कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
रविवार को पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने संदीप को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांग रही थी। पुलिस का कहना था कि संदीप ने कई महिलाओं का शोषण किया है जिसकी जांच के लिए उन्हें संदीप की 14 दिन की रिमांड चाहिए। वहीं बचाव पक्ष के वकील का कहना था कि संदीप जांच में पुलिस का सहयोग दे रहे हैं। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
सेक्स सीडी स्कैंडल में फंसे दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार की पत्नी ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि उनके पति को गलत तरीके से फंसाया गया है। संदीप की पत्नी रितु कुमार ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं और बहुत जल्द सारा सच सामने आ जाएगा। उधर, रविवार को पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने संदीप को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
रविवार को रिपोर्टरों से बात करते हुए रितु ने कहा कि उनके पति के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। रितु ने कहा, 'चाहे जो भी होगा आखिरी समय तक मैं उनके साथ रहूंगी। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।' उन्होंने आम आदमी पार्टी के फैसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि संदीप कुमार का आपत्तिजनक विडियो सामने आने के बाद एक महिला ने शनिवार को रेप और कुछ अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला सामने आने के बाद आप ने उन्हें मंत्री पद से हटाते हुए पार्टी से भी निकाल दिया गया था।
महिला ने आरोप लगाया था कि संदीप कुमार ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया था। उसने कहा कि इस सेक्स में उसकी सहमति नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी। संदीप कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
रविवार को पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने संदीप को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांग रही थी। पुलिस का कहना था कि संदीप ने कई महिलाओं का शोषण किया है जिसकी जांच के लिए उन्हें संदीप की 14 दिन की रिमांड चाहिए। वहीं बचाव पक्ष के वकील का कहना था कि संदीप जांच में पुलिस का सहयोग दे रहे हैं। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: संदीप की पत्नी ने कहा, मेरे पति को फंसाया गया