Friday, September 2, 2016

दलितों के खिलाफ हिंसा की निंदा कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

दलितों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के लोगों सहित राजनीतिक नेताओं से कहा कि उन्हें गैर जिम्मेदार बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि समुदाय के ठेकेदार तनाव उत्पन्न करने के लिए सामाजिक समस्या को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। वह दलितों और समाज के अन्य दलित तबकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं पचा सकते कि मोदी दलित समर्थक है।

उन्होंने यह कहते हुए दलितों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की निन्दा की कि यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। मोदी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं अपनी खुद की पार्टी के नेताओं सहित राजनीतिक नेताओं से कहना चाहता हूं कि किसी भी व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ किसी भी गैर जिम्मेदार बयान नहीं दिया जाना चाहिए। देश की एकता, सामाजिक एकता और समानता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। हमें अतिरिक्त सजग रहना चाहिए।

यह उल्लेख करते हुए कि देश में कई दलित हैं जो भाजपा के सांसद और विधायक हैं, मोदी ने कहा कि जब मैंने बीआर अांबेडकर की 125वीं जयंती मनाई, कई लोगों को लगा कि मोदी अांबेडकर का अनुयायी है। उन्हें समस्या होनी शुरू हो गई। मोदी ने कहा कि जो खुद को किसी खास तबके का ठेकेदार समझते हैं और समाज में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, वे इसे नहीं पचा सकते कि मोदी दलित समर्थक है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मैं दलितों, पीड़ितों, दलितों, वंचितों, आदिवासियों और महिलाओं के कल्याण के प्रति कटिबद्ध हूं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, वे समस्या उत्पन्न कर रहे हैं और मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों ने जातिवाद के नाम पर इस देश को विषाक्त किया है, उन्हें एक सामाजिक समस्या को राजनीतिक रंग देना बंद करना चाहिए। दलितों के खिलाफ कभी भी कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए। देश को पूरा विश्वास है कि हमारा एजंडा केवल विकास का है। देश के लोगों में कोई भ्रम नहीं है। लेकिन जो लोग कभी नहीं चाहते थे कि इस तरह की सरकार बने, जो कभी नहीं चाहते थे कि पूर्ववर्ती सरकार जाए, उन्हें समस्या हो रही है। विकास का मुद्दा हमारा एजंडा है और यह हमारा एजंडा रहेगा। यह कोई राजनीतिक एजंडा नहीं है। यह मेरा दृढ़ निश्चय है। मोदी ने कहा कि यदि देश गरीबी से मुक्ति चाहता है तो तब विकास की जरूरत है।
हमें देश के गरीब लोगों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

The post दलितों के खिलाफ हिंसा की निंदा कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी appeared first on Jansatta.


Read more: दलितों के खिलाफ हिंसा की निंदा कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी