Friday, September 2, 2016

शहर में क्यों बढ़ रहे हैं अवैध मोबाइल टावर?

दिल्ली
राजधानी में तीन हजार से ज्यादा अवैध मोबाइल टावर हैं। इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। अवैध टावर केंद्र सरकार की शह पर बढ़ रहे हैं। यह खुलासा एमसीडी की ओर से किया गया है। वह भी किसी नेता की ओर से नहीं, बल्कि कमिश्नर की ओर से।

तेजी से बढ़ते मोबाइल टावर पर कार्रवाई करने में नाकाम नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर पीके गुप्ता ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गुप्ता ने कहा यह सही है कि अवैध टावरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे एमसीडी की इस मामले में कोई स्पष्ट नीति नहीं होना है। इसके अलावा जब भी हमने मोबाइल टावर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की कोशिश की केंद्र सरकार की ओर से हमें रोक दिया गया।

गुप्ता ने कहा कि जब एमसीडी अवैध मोबाइल टावरों को सील करने की कार्रवाई शुरू करती थी तो केंद्र सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा जाता था। ऐसे में हम कार्रवाई नहीं कर पाते थे। गुप्ता ने यह बात सार्वजनिक तौर पर स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में सबके सामने कही। मीटिंग में अवैध मोबाइल टावरों पर कार्रवाई न करने का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से अफसरों को निशाना बनाए जाने के बाद कमिश्नर ने यह खुलासा किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शहर में क्यों बढ़ रहे हैं अवैध मोबाइल टावर?