Thursday, September 1, 2016

सिंगापुर: ज़ीका टेस्ट में 13 भारतीय पॉजीटिव पाए गए

सिंगापुर में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सिंगापुर सरकार इस मच्छर जनित रोग के कारण बढ़ती संख्या से जूझ रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि सिंगापुर के भारतीय दूतावास ने 13 भारतीयों के जीका वायरस से संक्रमित होने की खबर दी है। उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर में हमारे दूतावास के मुताबिक परीक्षण में 13 भारतीय जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’

सिंगापुर में विशेष रूप से भवन निर्माण स्थलों में कार्यरत लोगों में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है। सिंगापुर के भारतीय उच्चायोग ने कहा कि सिंगापुर सरकार इसके बारे में सूचित किया है कि बुधवार (31 अगस्त) के परीक्षण में भारतीयों को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया है। सिंगापुर में बुधवार को हुए जीका परीक्षण में संक्रमित पाए गए कुल 115 लोगों में छह बांग्लादेशी, और 21 चीनी नागरिक भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

The post सिंगापुर: ज़ीका टेस्ट में 13 भारतीय पॉजीटिव पाए गए appeared first on Jansatta.


Read more: सिंगापुर: ज़ीका टेस्ट में 13 भारतीय पॉजीटिव पाए गए