Sunday, August 28, 2016

DND टोल फ्री किया, बेमियादी धरना शुरू

नई दिल्‍ली
डीएनडी को टोल फ्री कराने के लिए सैकड़ों लोगों ने रविवार से वहां बेमियादी धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सभी टोल बैरियरों को हटा कर डीएनडी को टोल फ्री कर दिया।

संडे को दिन भर डीएनडी पर वाहन बिना चार्ज दिए दौड़ते रहे। धरने के आयोजकों के मुताबिक वे लोग सोमवार को भी डीएनडी को फ्री कराएंगे। डीएनडी टोल फ्री होने तक उनके आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व घोषणा के अनुसार, जनहित मोर्चा के बैनर तले नवाब सिंह नागर सैकड़ों लोगों के साथ सवेरे 11 बजे डीएनडी बिल्डिंग के पास बनाए गए टेंट में पहुंचे और बेमियादी धरना शुरू किया।

दोपहर करीब 2 बजे एडीएम कुमार विनीत और सिटी मैजिस्ट्रेट बच्चू सिंह वहां पहुंचे। नागर ने उन्हें टोल वसूली को खत्म करने और इस कॉन्ट्रैक्ट की कैग से जांच कराने की मांग वाला मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। एडीएम ने नागर से आग्रह किया कि वह अपना आंदोलन खत्म कर दें लेकिन नागर ने टोल फ्री डीएनडी की घोषणा होने तक धरना खत्म करने से इनकार कर दिया।

धरने में आए लोगों के लिए भोजन, पानी और मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया गया है। रागिणी गायकों की टोलियां भी बुलाई गई हैं। धरना चूंकि शांतिपूर्ण चल रहा है इसलिए वहां तैनात पुलिसवाले भी इत्मीनन से रागिणी सुनते रहे।

जनहित मोर्चे के साथ क्राइम फ्री इंडिया फोर्स, एनईए, नोएडा ऑटो यूनियन, भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट, विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा संघ, हिंदू त्यागी भूमिहार संघ, युवा वाहिनी, नोएडा ट्रांसपोर्ट यूनियन, युवा गुर्जर परिषद, किसान संघर्ष समिति, अग्रवाल मित्र मंडल, विक्रम सीएनजी ट्रासपोर्ट यूनियन समेत नोएडा- ग्रेटर नोएडा के 28 संगठनों के कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DND टोल फ्री किया, बेमियादी धरना शुरू