Tuesday, August 2, 2016

सांसदों ने स्‍पीकर को लिखा खत- भगवंत मान को शराब की आदत छुड़ाने सुधार घर भेजो

संसद का लाइव वीडियो दिखाने के मामले में संसद से बाहर चल रहे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को सुधार गृह भेजने की मांग की गई है। लोकसभा सांसदों ने स्‍पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है। शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, भाजपा के महेश गिरी और आप के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने यह खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि भगवंत मान को नशे की आदत छोड़ने के बाद ही संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी जाए। खत में लिखा है कि अच्‍छा होगा कि भगवंत मान को शराब/नशे की आदत छुड़ाने के लिए लोकसभा अपने खर्चे पर सुधार गृह भेजे।

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से मान का मुद्दा राजनीतिक रूप से भी काफी अहमियत रखता है। मान के खिलाफ उनके ही साथी खालसा ने शराब पीकर संसद आने की शिकायत की थी। उन्‍होंने कहा था कि मान शराब पीकर लोकसभा आते हैं। बदबू के चलते उनका बैठना मुश्किल हो रखा है। इसलिए उनकी सीट बदली जाए। खालसा को आम आदमी पार्टी ने सस्‍पेंड कर रखा है। गायक-कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान संगरूर से सांसद हैं। संसद की जानकारी लाइव वीडियो के जरिए शेयर करने के मामले में वे लोकसभा से सस्‍पेंड चल रहे हैं।

The post सांसदों ने स्‍पीकर को लिखा खत- भगवंत मान को शराब की आदत छुड़ाने सुधार घर भेजो appeared first on Jansatta.


Read more: सांसदों ने स्‍पीकर को लिखा खत- भगवंत मान को शराब की आदत छुड़ाने सुधार घर भेजो