Sunday, August 28, 2016

वी. के. सिंह से ब्लैकमेलर ने मांगी माफी

नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह की पत्नी को धमकाने वाले शख्स ने अब माफी मांग ली है। आरोपी प्रदीप चौहान ने सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह से बिना शर्त माफी मांगते हुए एक ऑनलाइन विडियो क्लिप जारी किया था। विडियो में चौहान ने कहा कि उनके पास सेना के किसी कर्नल को मारने की साजिश वाला कोई ऑडियो-विडियो क्लिप नहीं है।

NBT को और बेहतर बनाने के लिए सर्वे में हिस्सा लें, यहां क्लिक करें।

एक कार में रेकॉर्ड किए गए विडियो में चौहान ने केंद्रीय मंत्री को संबोधित करते हुए माफी मांगी। आरोपी चौहान ने कहा, 'वी. के सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह की छवि खराब करने की कोशिश के लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे नहीं पता कि इसके लिए कैसे माफी मांगी जाए, लेकिन भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करूंगा।'

केंद्रीय मंत्री की पत्नी भारती सिंह के वकील ने बताया कि आरोपी चौहान के परिवार ने एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही मंत्री और उनकी पत्नी से माफी की गुजारिश की है। पुलिस पूछताछ के दौरान प्रदीप चौहान से विडियो-ऑडियो क्लिप मांगा गया था। पहले तो उन्होंने क्लिप देने के लिए कुछ वक्त मांगा और उसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।

पेश से प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले प्रदीप चौहान ने कानून की पढ़ाई की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब तक तीन बार चौहान से पूछताछ की है। चौहान ने भी अपनी जान पर खतरा का दावा करते हुए आप और कांग्रेस से मदद की गुजारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि चौहान ने पंजाब चुनावों में टिकट के लिए आप के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया है। इसी तरह की मांग उन्होंने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से भी की और वहां से इनकार सुनकर वह आपा खो बैठे।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Blackmail case: Accused says sorry to wife of VK Singh on YouTube

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वी. के. सिंह से ब्लैकमेलर ने मांगी माफी