जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों से पहले आरएसएस की विद्यार्थी शाखा एबीवीपी ने मांग की है कि विश्वविद्यालय मतदान के लिए पारंपरिक मत पत्रों के स्थान पर इलेक्ट्रानिक मतदान मशीनों :ईवीएम: का उपयोग शुरू करे। जेएनयू छात्र संघ में एबीवीपी के एकमात्र सदस्य सौरभ कुमार शर्मा ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘ हर साल जेएनयू में छात्र संघ चुनावों के लिए मत पत्रों और मतदाता सूचियों को तैयार करने में काफी कागज बर्बाद होता है। ऐसे समय में जब दुनियाभर में लोग इलेक्ट्रानिक मशीनों की ओर रच्च्ख कर रहे हैं, ऐसे में यह अनावश्यक है।’’
इस पत्र की प्रतियां केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे, जेएनयू के रजिस्ट्रार और विद्यार्थियों के डीन के साथ भी साझा की गई हैं। पत्र में कहा गया है, ‘‘ ईवीएम से चुनावों के दौरान विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी क्योंकि चुनावों के दौरान परिसर में बेकार कागजों का ढेर लग जाता है। भारत में अन्य विश्वविद्यालय भी अपने छात्र संघ चुनावों में सफलतापूर्वक ईवीएम का उपयोग करते रहे हैं।’’
The post JNU छात्र संघ चुनाव में ABVP ने की ईवीएम मशीन की मांग appeared first on Jansatta.
Read more: JNU छात्र संघ चुनाव में ABVP ने की ईवीएम मशीन की मांग