नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगस्त के पहले हफ्ते में नागपुर जाएंगे। केजरीवाल वहां 10 दिनों तक चलने वाले विपस्सना के सत्र में शामिल होंगे।
AAP के एक नेता ने बताया कि CM केजरीवाल वहां ना तो अखबार पढ़ सकेंगे और ना ही टेलिविजन या फिर किसी भी तरह की मीडिया का इस्तेमाल ही कर सकेंगे। इससे पहले केजरीवाल लगभग डेढ़ साल पहले विपस्सना गए थे। मई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बाद वह विपश्यना गए थे।
केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रभार संभालेंगे। केजरीवाल लंबे समय से विपस्सना करते आ रहे हैं। मालूम हो कि विपस्सना ध्यान करने की सबसे प्राचीन भारतीय तकनीकों में से एक है। यह बौद्द संस्कृति का हिस्सा मानी जाती है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Arvind Kejriwal to go for vipassana
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगस्त के पहले हफ्ते में नागपुर जाएंगे। केजरीवाल वहां 10 दिनों तक चलने वाले विपस्सना के सत्र में शामिल होंगे।
AAP के एक नेता ने बताया कि CM केजरीवाल वहां ना तो अखबार पढ़ सकेंगे और ना ही टेलिविजन या फिर किसी भी तरह की मीडिया का इस्तेमाल ही कर सकेंगे। इससे पहले केजरीवाल लगभग डेढ़ साल पहले विपस्सना गए थे। मई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बाद वह विपश्यना गए थे।
केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रभार संभालेंगे। केजरीवाल लंबे समय से विपस्सना करते आ रहे हैं। मालूम हो कि विपस्सना ध्यान करने की सबसे प्राचीन भारतीय तकनीकों में से एक है। यह बौद्द संस्कृति का हिस्सा मानी जाती है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Arvind Kejriwal to go for vipassana
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ध्यान लगाने फिर वैपश्शना जा रहे हैं केजरीवाल