कथित डीजेबी जल टैंकर ‘‘घोटाले’’ के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा पूछताछ के बाद दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग और एसीबी प्रमुख एमके मीणा के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग की। जंग को लिखे पत्र में मिश्रा ने कहा कि खबर है कि एसीबी ने जल टैंकर प्रबंधन प्रणाली के संबंध में अपनी प्राथमिकी में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र्र गुप्ता की शिकायत पर एजेंसी को दिल्ली सरकार द्वारा कथित घोटाले के बारे में बताने में ‘‘देरी’’ पर आपत्ति को भी शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि अगर एसीबी के पास मामला बताने में सरकार की तरफ से कथित देरी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कार्रवाई का पर्याप्त कारण है तो इस तर्क से तो एसीबी प्रमुख तथा उपराज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना भी जरूरी है क्योंकि 2014 में दर्ज प्राथमिकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
The post दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने की नजीब गंज और एसीबी प्रमुख के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग appeared first on Jansatta.
Read more: दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने की नजीब गंज और एसीबी प्रमुख के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग