Saturday, July 2, 2016

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में दो समुदायों के बीच झड़प, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में दो समुदाय के सदस्यों के बीच झड़प हो गई और दोनों ओर से एकदूसरे पर पथराव किया गया एवं बोतलें फेंकी गई जिसमें पुलिसकर्मियों सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कल हुई हिंसा के संबंध में दंगा का एक मामला दर्ज कर लिया है और करीब 25 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों समुदाय एक सकरी गली में रहते हैं जिसके कारण यह एक समूह झड़प में तब्दील हो गया। यद्यपि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी।’’

पुलिस का दावा है कि घटना बच्चों के बीच झगड़े का नतीजा है जिसमें बाद में दोनों समुदायों के बड़े भी शामिल हो गए। यद्यपि सूत्रों का कहना है कि घटना छेड़छाड़ की घटना के चलते झड़प हुई।अतिरिक्त डीसीपी :दक्षिण: नुपूर प्रसाद ने कहा, ‘‘यह बच्चों के बीच झगड़े से शुरू हुआ। बाद में समुदाय शामिल हो गए। ईंट एवं बोतलों का इस्तेमाल हुआ। समय से कार्रवाई शुरू की गई और स्थिति नियंत्रित की गई।’’


Read more: नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में दो समुदायों के बीच झड़प, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल