Thursday, July 7, 2016

फर्जी कॉल कर पुलिस को बुलाया, फिर पिटवाया

नई दिल्ली

एक शख्स ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को झगड़े और सिलिंडर ब्लास्ट की फर्जी कॉल कर दी। कुछ ही देर में वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन वहां सब कुछ सामान्य था। पुलिस ने कॉलर के नंबर पर डायल करके उसे बुलाया। जब उससे पूछताछ की तो वह हेकड़ी दिखाने लगा। उसने उल्टा पुलिसवालों को ही धमकी दे डाली। यही नहीं, आरोपी ने अपने घर की महिलाओं को बुलाकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया। कई पुलिसवालों की वर्दी फट गई। चोटें भी आई। फिर भी पुलिसवालों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, बाकी फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मौसम उर्फ मनोज कुमार और महेश के तौर पर हुई है। दोनों रंगपुरी पहाड़ी के रहने वाले हैं। रात को पीसीआर कॉल मिली कि रंगपुरी पहाड़ी एरिया में लाल मंदिर के पास नाला कैंप स्थित झगड़ा व सिलेंडर में आग लगी हुई है। एएसआई व कांस्टेबल जब वहां पहुंचे तो औरतें खड़ी हुई थीं। पूछताछ की तो वहां पर सब कुछ सामान्य मिला। कॉलर को कॉल करके बुलाया। जिसने अपना नाम मनोज बताया। कॉल का कारण पूछा तो आरोपी बोला कि हम यहां के दादा हैं और आप लोग हमारे नौकर हो। उसके बाद झगड़ा करने लगा। उसने घर की औरतों को बुला लिया।

एएसआई और कांस्टेबल पर हमला कर दिया। पुलिस वालों ने बीट स्टाफ और ईआरवी को बुला लिया। सब पुलिस वालों पर औरतें भारी पड़ गईं। किसी की वर्दी फाड़ी तो किसी बुरी तरह पिटाई की। पुलिसवालों ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पांच औरतें वहां से फरार होने में कामयाब रहीं। घायल पुलिसवालों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फर्जी कॉल कर पुलिस को बुलाया, फिर पिटवाया