Wednesday, July 6, 2016

बीजेपी ने खोला आप के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली

राजेंद्र कुमार के मामले में बीजेपी ने फिर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि चाहे ट्रांसफर-पोस्टिंग हो, एडहॉक टेंडर हों या वैट डिपार्टमेंट की छापेमारी हो, केजरीवाल सरकार में हर काम केवल राजेंद्र कुमार के इशारे पर होता रहा है। सीबीआई को राजेंद्र कुमार के पूर्व घोटालों के साथ-साथ केजरीवाल शासनकाल के दौरान किए गए कामों की भी जांच करनी चाहिए और इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

जल बोर्ड टैंकर घोटाले में भ्रष्ट अधिकारियों को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आईटीओ के पास प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व सतीश उपाध्याय ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय की ओर मार्च शुरू किया, लेकिन रास्ते में पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर. पी. सिंह, सांसद रमेश बिधूड़ी, आशीष सूद, प्रवीण शंकर कपूर, रेखा गुप्ता, पवन शर्मा, जय प्रकाश, विशाखा शैलानी, अभय वर्मा, प्रो. रजनी अब्बी, किरण चड्ढा, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश प्रधान, सुभाष सचदेव, जितेंद्र सिंह शंटी, नकुल भारद्वाज, कमलजीत सहरावत, विनोद त्यागी, दिनेश प्रताप सिंह, राजीव बब्बर, हरीश खुराना ने भी हिस्सा लिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपाध्याय ने कहा कि स्वराज की स्थापना, भ्रष्टाचार उन्मूलन और व्यवस्था परिवर्तन के नारे देकर सत्ता में आए केजरीवाल आज पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के संरक्षणकर्ता बन गए हैं। टैंकर घोटाले में पिछली सरकार को बचाने के लिए उन्होंने करीब 11 महीने तक न सिर्फ मामले को दबाकर रखा, बल्कि दागी टैंकर माफियाओं को केजरीवाल सरकार ने खुद भी अनियमित दरों पर भुगतान कर अपना आर्थिक हिस्सा वसूला है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीजेपी ने खोला आप के खिलाफ मोर्चा