अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
किसी की यूं भी जान जा सकती है, जानकार आपको हैरानी होगी। मंगोलपुरी में बीती रात एक टेम्पो क्रेन और उस पर लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पता चला कि टेम्पो क्रेन अपने से ज्यादा वजनी ट्रक को खींच रही थी। ट्रक के अगले पहिए क्रेन पर थे। बाकी जमीन पर थे, जिससे ट्रक रास्ते पर डगमगाता चल रहा था। सुल्तानपुरी ई-ब्लॉक निवासी बिमला रानी (60) अपने बेटे तिलक राज (32) के साथ बाइक पर सुल्तानपुरी से पीरागढ़ी स्थित पंजाबी कैम्प जा रही थीं।
मंगोलपुरी बी-ब्लॉक के ट्रैफिक सिग्नल पर दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पहियों से कुचलकर मां की मौके पर मौत हो गई। राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक में ड्राइवर नहीं था। क्रेन का ड्राइवर फरार है। मंगोलपुरी पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
किसी की यूं भी जान जा सकती है, जानकार आपको हैरानी होगी। मंगोलपुरी में बीती रात एक टेम्पो क्रेन और उस पर लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पता चला कि टेम्पो क्रेन अपने से ज्यादा वजनी ट्रक को खींच रही थी। ट्रक के अगले पहिए क्रेन पर थे। बाकी जमीन पर थे, जिससे ट्रक रास्ते पर डगमगाता चल रहा था। सुल्तानपुरी ई-ब्लॉक निवासी बिमला रानी (60) अपने बेटे तिलक राज (32) के साथ बाइक पर सुल्तानपुरी से पीरागढ़ी स्थित पंजाबी कैम्प जा रही थीं।
मंगोलपुरी बी-ब्लॉक के ट्रैफिक सिग्नल पर दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पहियों से कुचलकर मां की मौके पर मौत हो गई। राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक में ड्राइवर नहीं था। क्रेन का ड्राइवर फरार है। मंगोलपुरी पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: टेम्पो क्रेन पर लदे ट्रक की चपेट में आकर मौत