Friday, July 8, 2016

अरविंद केजरीवाल को BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के मानहानि केस में मिली जमानत

भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में आरोपी के तौर पर तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक अदालत ने आज जमानत दे दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने केजरीवाल के अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 10 हजार रूपए के निजी मुचलके पर यह राहत दे दी।

अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख छह अगस्त रखी है। दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद बिधूÞड़ी की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में केजरीवाल को इस साल फरवरी में एक आरोपी के तौर पर तलब किया गया था। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 :मानहानि: के तहत दर्ज कराया गया था।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने एक समाचार चैनल को साक्षात्कार देने के दौरान उनकी मानहानि की।उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने साक्षात्कार के दौरान झूठ बोलते हुए कहा था कि बिधूड़ी और कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ मामले लंबित हैं लेकिन दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। बिधूड़ी ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है और केजरीवाल ने ऐसा बयान देकर उनकी मानहानि की है।

The post अरविंद केजरीवाल को BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के मानहानि केस में मिली जमानत appeared first on Jansatta.


Read more: अरविंद केजरीवाल को BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के मानहानि केस में मिली जमानत