Tuesday, July 5, 2016

टैंकर घोटाला: ACB ने भेजा शीला दीक्षित को नोटिस, जांच में सहयोग करने को कहा

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की तरफ से कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को टैंकर घोटाले के लिए नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में शीला को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। नोटिस में लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि आप इस मामले के जुड़े तथ्यों और स्थिति से परिचित हैं, ऐसे में आपको मामले की छानबीन में सहयोग देना चाहिए।’

क्या है मामला: शीला दीक्षित के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया था कि शीला ने अपने कार्यकाल में 400 करोड़ का टैंकर घोटाला किया है। इस घोटाले में कांग्रेस नेता मतीन अहमद, भीष्म शर्मा का भी नाम है।

अबतक इस मामले में आप सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा से पूछताछ हो रही थी। उन्होंने ही घोटाले को उजागर कर रिपोर्ट ACB को सौंपी थी।

The post टैंकर घोटाला: ACB ने भेजा शीला दीक्षित को नोटिस, जांच में सहयोग करने को कहा appeared first on Jansatta.


Read more: टैंकर घोटाला: ACB ने भेजा शीला दीक्षित को नोटिस, जांच में सहयोग करने को कहा