Thursday, June 30, 2016

दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड बदमाश PK अरेस्ट

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली

दिल्ली के टॉप 15 मोस्ट वॉन्टेड बदमाशों में एक विकास उर्फ पीके (23) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीके कपिल सांगवान गैंग का कुख्यात शूटर है। दिल्ली बॉर्डर के पास हरियाणा के शिकारपुर गांव में डबल मर्डर के एक केस में पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

पुलिस का दावा है कि पीके की गिरफ्तारी से दिल्ली में कपिल सांगवान गैंग का 'पैकअप' हो गया है। इस समय सांगवान समेत उसकी गैंग के सभी कुख्यात बदमाश जेल में हैं। सांगवान और मनजीत महाल गैंग की दुश्मनी के चलते नजफगढ़ में करीब सात मर्डर हो चुके हैं। पीके बहुत कम उम्र में अपराध के रास्ते पर बहुत आगे निकल गया। उसके ऊपर गन पॉइंट पर कई एसयूवी गाड़ियां लूटने का आरोप है।

क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि पीके के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बिनाह पर एसीपी जितेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर पूरन पंत की टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया। उससे दो पिस्टल बरामद हुई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड बदमाश PK अरेस्ट