Thursday, June 30, 2016

इस्तांबुल का असर: IGI पर सुरक्षा कड़ी हुई

अन्वित श्रीवास्तव, दिल्ली
मंगलवार रात इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनैशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां आईजीआई पुलिस का आंतक रोधी दस्ता तैनात किया गया है।

सीआईएसएफ और ब्यूरो ऑफ सिविल ऐविशन सिक्यॉरिटी (बीसीएएस) को भी यात्रियों के सामान की चेकिंग करते वक्त ज्यादा चौकन्ना रहने को कहा गया है। एयरपोर्च के अधिकारियों ने कहा कि सभी फ्लाइटों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सामान की चेकिंग करने में भी ज्यादा सावधानी बरती जा रही है।

हाल के दिनों में एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों द्वारा हथियार ले जाए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। जनवरी में एक युवक फेक टिकट लेकर इंटरनैशनल टर्मिनल में घुस गया था। मार्च में एक शख्स चेकइन काउंटरों के पास पिस्तौल के साथ पकड़ा गया था। दो दिनों पहले ही एक शख्स अपने साथ हथियार ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। इन घटनाओं ने अधिकारियों को मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सीआईएसएफ ने कहा कि वह किसी भी तरह के हालात से निबटने के लिए तैयार है।

Read this story in English: Istanbul effect: IGI goes under multi-layer blanket

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इस्तांबुल का असर: IGI पर सुरक्षा कड़ी हुई