Tuesday, October 27, 2020

हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में थोड़ी देर के लिए सुधरी प्रदूषण की स्थिति

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में हवा की रफ्तार बढ़ने से बुधवार को प्रदूषण के स्तर में कमी आई लेकिन यह स्थिति कम समय ही रह पाई। सुबह दस बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 रहा जो 'खराब श्रेणी' में आता है। हालांकि, 11.50 बजे तक यह 308 पर पहुंच गया जो 'बेहद खराब श्रेणी' में आता है। इससे पहले लगातार पांच दिन तक एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में था। चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 312, सोमवार को 353, रविवार को 349, शनिवार को 345 और शुक्रवार को 366 था।

ध्यान रहे कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार की सुबह हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण कारक तत्व छितरा गए। उन्होंने कहा कि हालांकि हवा की रफ्तार फिर से कम हो गई है जिससे प्रदूषण कारक तत्व एकत्रित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में जा सकती है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली 'सफर' के अनुसार दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 कणों की मात्रा में पराली जलाने से उत्पन्न हुए कणों का प्रतिशत मंगलवार को बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया जो कि इस मौसम में अब तक की सर्वाधिक मात्रा है। यह सोमवार को 16 प्रतिशत था, रविवार को 19 प्रतिशत और शनिवार को नौ प्रतिशत था।

सफर के अनुसार, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 1,943 घटनाएं हुईं। हवा की गति धीमी होने और कम तापमान के कारण प्रदूषण कारक तत्व एकत्रित हो जाते हैं और हवा की रफ्तार तेज होने से वह छितरा जाते हैं। सफर के अनुसार बुधवार को एक्यूआई में थोड़ा सुधार होगा लेकिन बृहस्पतिवार को प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में थोड़ी देर के लिए सुधरी प्रदूषण की स्थिति