Wednesday, January 1, 2020

चालान से गुस्साए युवक ने फूंकी बाइक, अरेस्ट

नई दिल्ली
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान और मोटरसाइकल को जब्त किए जाने से गुस्साए युवक ने बाइक को ही आग के हवाले कर दिया। दक्षिणी दिल्ली में बुधवार को हुई इस घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को अरेस्ट कर लिया है। युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दक्षिणी दिल्ली के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर ने यह जानकारी दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के ही संगम विहार इलाके के रहने वाले विकास के तौर पर हुई है। अधिकारी के मुताबिक विकास बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहा था, जिस पर उसका चालान किया गया था।

इस पर गुस्साए 20 वर्षीय युवक विकास ने अपनी बाइक को ही आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से बाइक में लगी आग को बुझाया और विकास को गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चालान से गुस्साए युवक ने फूंकी बाइक, अरेस्ट