Friday, December 27, 2019

आज 2.4 डिग्री पर पहुंचा पारा, ठंड से दिल्ली-NCR का बुरा हाल

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रोज नए रेकॉर्ड तोड़ रहा है। ऐसा ही शनिवार सुबह हुआ जब औसत पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं लोधी रोड (1.7), आया नगर (1.9) पर तो तापमान और कम था। इससे पहले दिल्ली की ठंड सबसे लंबी शीतलहर के रेकॉर्ड को तोड़ चुकी है।

इस बार लगातार 14 दिनों से शीतलहर जारी है। पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी 3 दिन और इसका प्रकोप बना रहेगा। आज से पहले शुक्रवार सीजन की सबसे ठंडी सुबह थी। दिल्ली (सफदरजंग) और पालम का न्यूनतम तापमान महज 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आया नगर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

जगह तापमान (शनिवार सुबह)
आया नगर 1.9
लोधी रोड 1.7
सफदरजंग 2.4
पालम 3.1

31 जनवरी को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग इस बात को दोहरा रहा है कि नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 जनवरी की रात या फिर जनवरी के पहले दो दिनों में बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जता दिया है कि शनिवार को भी इस ठंड से राहत मिलनेवाली नहीं है। ऐसे में रात और सुबह की सर्दी और ज्यादा भी बढ़ सकती है।

बता दें कि 1997 के दिसंबर में लगातार 13 दिन की शीतलहर चली थी। दिसंबर में कुल 17 दिन शीतलहर का प्रकोप रहा था। इस बार अब तक 14 दिन से लगातार शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। स्काइमेट के महेश पलावत के अनुसार एक और दो जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इस वजह से 3 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है।


30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाओं की जगह पूर्वी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगी। यह अपेक्षाकृत कम ठंडी होती है, जिसकी वजह से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। 31 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। ओलावृष्टि भी हो सकती है।

पिछले सालों के दिसंबर में न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
29 दिसंबर 2018
2.6
24 दिसंबर 2017 6.3
19 दिसंबर 2016 6.6
20 दिसंबर 2015 5.0
28 दिसंबर 2014 2.6
30 दिसंबर 2013 2.4
31 दिसंबर 2012 5.5
25 दिसंबर 2011 2.9
22 दिसंबर 2010 5.2
26 दिसंबर 2009 5.2

150 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। इसकी वजह से 150 ट्रेनें लेट चल रही हैं। वहीं 10 ट्रेनों का वक्त बदला गया है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने भी कहा है कि फ्लाइट से सफर कर रहे लोग घर से निकलने से पहले एयरलाइंस से बात कर लें।

पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें


प्रदूषण भी बढ़ रहा
दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। शनिवार तक प्रदूषण का स्तर गंभीर होने की आशंका है। 30 दिसंबर तक प्रदूषण का स्तर इसी तरह रह सकता है। 31 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार तेज होने से इसमें कुछ कमी आएगी। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 373, फरीदाबाद का 392, गाजियाबाद का 384, ग्रेटर नोएडा का 382, गुरुग्राम का 292 और नोएडा का 396 रहा।


सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक हवाओं की गति कम रहेगी। 28 दिसंबर को प्रदूषण बेहद खराब में रहेगा। राजधानी के कई क्षेत्र गंभीर स्थिति में भी पहुंच जाएंगे। 29 और 30 दिसंबर को प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहेगी। 31 दिसंबर को हवाओं की गति बढ़ेगी। इसकी वजह से एक्यूआई में कुछ सुधार होगा, लेकिन यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रहेगा। 1 जनवरी को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज 2.4 डिग्री पर पहुंचा पारा, ठंड से दिल्ली-NCR का बुरा हाल