Friday, August 2, 2019

कैसे आएगा जीरो बिल? दिल्लीवासी अपनाएं यह स्मार्ट तरीका

नई दिल्ली
दिल्लीवालों के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। अब यहां 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर कोई बिल नहीं आएगा। वहीं 201 के बाद एक भी यूनिट ज्यादा होने पर बिल देना होगा। हालांकि, उसपर भी (400 यूनिट) तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में जो लोग अपना बिल जीरो ही रखना चाहते हैं उन्हें घर में बिजली की हर चीज का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा।

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि बिजली के सामान का इस्तेमाल किस तरह किया जाए जो यूनिट 200 तक न पहुंचे। इसका एक उदाहरण हम यहां बता रहे हैं, इसमें बताया गया है कि कितने घंटे किस चीज को चलाने से यूनिट को 199 पर रोका जा सकता है।

पढ़ें: दिल्ली में फ्री बिजली पर हर सवाल का जवाब

सामान वॉट कितने घंटे इस्तेमाल यूनिट लगेंगी
टीवी (1) 60 4 7
कंप्यूटर (1) 60 1 2
पंखे (2) 70 10 42
एलईडी लाइट (4) 9 6 6
एलईडी ट्यूबलाइट (2) 40 4 10
फ्रिज (1) 200 16* 96
कूलर (1) 200 6 36
कुल जोड़ - - 199

इन बातों का रखें ध्यान
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा घरों में आप तौर पर गीजर, मिक्सर/ग्राइंडर, रूम हीटर, प्रेस, एसी, वॉशिंग मशीन आदि का इस्तेमाल होता ही है। ऐसे में आपकी यूनिट ज्यादा बैठ सकती हैं। यूनिट कम करने के लिए आपको ऊपर दी गई चीजों में से अपने हिसाब से कटौती करनी होगी।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कैसे आएगा जीरो बिल? दिल्लीवासी अपनाएं यह स्मार्ट तरीका