Wednesday, August 28, 2019

अब हर रविवार डेंगू से होगी 10 मिनट की महाजंग

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार डेंगू के खिलाफ अपना महाअभियान एक सितंबर से शुरू करेगी। '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार' नाम के इस अभियान की पहल खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने की है। उन्होंने कहा कि अगले दस हफ्ते तक हर रविवार को 10 मिनट अपने घर की चेकिंग करें। देखें कहीं आपके घर और आसपास डेंगू का मच्छर तो नहीं पनप रहा। सीएम ने कहा कि वह खुद भी अपने घर की जांच करेंगे।

उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर सिर्फ साफ पानी में होता है। साफ पानी कुछ दिन के लिए जमा हो जाए और उसे बदला न जाए तो साफ पानी में डेंगू के लार्वा पैदा होते हैं। 8-10 दिन में वो मच्छर में बदल जाते हैं। पानी बदलने से मच्छर नहीं पनपेंगे। सीएम ने लोगों से अपील की कि पूरे घर के साथ, गमले में, कूलर में, हर छोटी से छोटी जगह यह चेक करना होगा कि साफ पानी जमा न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं। इसलिए दिल्ली वालों को दस हफ्ते, दस मिनट देने हैं। इस तरह सरकार 100 मिनट मांग रही है। यानी पौने दो घंटे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को डेंगू होता है तो उसका मतलब उसके आसपास ही मच्छर पनपा है। सीएम ने कहा कि अपने घर की चेकिंग के बाद सुनिश्चित कर लें कि पड़ोसियों ने भी चेकिंग कर ली है। केजरीवाल ने बताया कि उनके मंत्री, सभी एमएलए और ऑफिसर्स भी चेकिंग करेंगे। इसमें आम लोगों और स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जाएगा।

सीएम बोले, दिल्ली में कम हुआ डेंगू का प्रकोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 2009 से 2017 के बीच 300 प्रतिशत डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ा है। लेकिन दिल्ली में ट्रेंड उल्टा चल रहा है। सरकार की कोशिशों और जनता की भागीदारी से डेंगू और चिकनगुनिया पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। 2015 में डेंगू और चिकनगुनिया के 15 हजार 867 मामले थे, जो 2018 में घटकर 2 हजार 798 रह गए। तीन साल में 80 प्रतिशत डेंगू और चिकनगुनिया कम हुआ है। उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक इससे एक भी मौत नहीं हुई है। सीएम ने कहा कि हमने बहुत सारे फीवर क्लिनिक बनाए, मोहल्ला क्लिनिक खोले। मोहल्ला क्लिनिक ने इसको लेकर बहुत अच्छा काम किया। पहले जब भी कोई बीमार होता था, तो उसको बड़े अस्पताल की तरफ भागना पड़ता था।

हर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेड

बड़े अस्पताल में लाइनों की वजह से और अन्य समस्याओं से आदमी वहां जाने से हिचकिचाता है। अक्सर ऐसा होता था कि जब केस खराब हो जाता था, तब वो बड़े अस्पताल की तरफ दौड़ता था। लेकिन अब मोहल्ला क्लिनिक घर के पास है, लोग वहां चले जाते हैं और वहां उनका इलाज हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा हर सीजन में करीब 500 फीवर क्लिनिक बनाए गए। इससे निपटने के लिए हर अस्पताल के अंदर नोडल अफसर नियुक्त किए गए। हर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की गई।

प्राइवेट अस्पतालों को बेड बढ़ाने की इजाजत

प्राइवेट अस्पतालों को हर साल 20 प्रतिशत बेड बढ़ाने की इजाजत दी गई। दिल्ली सरकार में डेंगू कंट्रोल सेल बनाया गया जिसका काम बचाव और जागरूकता करना था। दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इन सभी कदमों की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया पर नियंत्रण किया जा सका।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब हर रविवार डेंगू से होगी 10 मिनट की महाजंग