Saturday, June 1, 2019

उन्नत भारत अभियान के तहत डीटीयू करेगा शिक्षा का विस्तार

शिक्षा के विकास और इसमें सुधार को लेकर कार्य करने वाली शिक्षण संस्थाओं में डीटीयू का नाम भी अब अग्रणी श्रेणी में आ गया है। दिल्ली के प्रसिद्ध डीटीयू कॉलेज ने अब जरूरतमंद और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य कर रही है। शाहबाद दौलतपुर स्थित दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर इलाके के पांच गांवों को गोद लिया गया है। केंद्र सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत किए जा रहे इस कार्य में इलाके के पांच गांवों के 12 स्कूलों और वहां के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराने के लिए संस्थान के छात्र-छात्राएं कार्य कर रहे हैं। पिछले एक वर्षों से विद्यार्थियों का समूह इस योजना के तहत कार्यशाला के आयोजनों द्वारा बच्चों को विषयों से अवगत करा रहे हैं। इनमें विज्ञान गणित और अंग्रेजी के विषयों को संस्थान के युवा पढ़ा रहे हैं। अब इनमें नई गतिविधियों को जोड़ते हुए अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को लाभ पहुंचाना उद्देश्य है।
Read more: उन्नत भारत अभियान के तहत डीटीयू करेगा शिक्षा का विस्तार