
लोग नये साल के आगमन के जश्न को सुरक्षित माहौल में मना सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है। पुलिस इलाके में सोमवार को जहां वाहनों की जांच करती दिखी तो मॉल, रेस्तरां, पार्कों, मंदिरों आदि जगहों की सुरक्षा व्यवस्था की भी जायजा लेती रही। सड़कों पर जाम नहीं लगे, इसके लिए यातायात पुलिस भी सुबह से ही बाहरी ¨रग रोड सहित कई प्रमुख मार्गों पर कवायद में लगी रही। यातायात पुलिस की ओर से बाहरी ¨रग रोड पर बादली के पास सड़क पर रेहड़ी पटरी के अतिक्रमण को भी हटाया गया।
Read more:
..ताकि लोग सुरक्षित माहौल में मना सकेंनए साल का जश्न