Thursday, November 29, 2018

परिवार का घरेलू कलह से इन्कार, जांच की मांग

पुलिस मुख्यालय में एसीपी प्रेम बल्लभ शर्मा द्वारा खुदकशी किए जाने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। परिजन इसे खुदकशी मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि घर में किसी तरह की कोई कलह नहीं थी। वह बृहस्पतिवार सुबह दफ्तर निकले तो भी उनके चेहरे पर कोई ऐसे भाव या बातचीत नहीं थी जिससे उनके तनाव में होने का पता चले। उन्होंने दबी जुबान में कार्यालय में किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका जताई है। प्रेम बल्लभ की मौत के बाद मौजपुर स्थित उनके आवास पर परिजनों के साथ नाते-रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। हर कोई गमगीन था। लोगों के बीच खुदकशी के साथ उनकी सादगी को लेकर भी चर्चा चल रही थी।
Read more: परिवार का घरेलू कलह से इन्कार, जांच की मांग