
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन स्थित राजधानी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गांधी स्वाध्याय मंडल, एनसीसी एवं एनएसएस द्वारा तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. केएस उपाध्याय और पीएम त्रिपाठी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आज के समाज में सरदार पटेल की प्रासंगिकता एवं युवाओं के बीच उनके विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता पर बल देते हुए डॉ. उपाध्याय ने कहा कि समाज को अ¨हसात्मक सीमा तक जाने की आवश्यकता है। इसमें युवाओं की भूमिका अनिवार्य है।
Read more:
कट आउट----राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका अहम : डॉ. राजेश गिरि